Airtel Thanks Se Loan Kaise Le? पूरी जानकारी सिर्फ 2 मिनट में! Loan Upto 9 Lakhs

airtel thanks se loan kaise le

आपको पैसे की जरूरत है? पर्सनल लोन लेना चाहते हैं? तो दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Airtel Thanks Se Loan Kaise Le! इसमें कितना इंटरेस्ट लगता है पर हमें कितने का लोन मिला और लोन लेने का सही तरीका क्या है क्या-क्या डाक्यूमेंट्स लगते हैं कौन-कौन लोग लोन अप्लाई कर सकते हैं इसकी पूरी जानकारी किस आर्टिकल में हम आपको देंगे उसको पूरा पड़ेगा और अंत में हम आपको यह भी बताएंगे किलो लेना सही है या गलत एयरटेल ऐप से.

Airtel Thanks एप एक बहुत ही कमाल की एप्लीकेशन है जिससे बहुत सारे काम कर सकते हैं जैसे ब्रॉडबैंड रिचार्ज पोस्टपेड रिचार्ज डीटीएच रिचार्ज प्रीपेड रिचार्ज यहां तक की एयरटेल बैंक अकाउंट भी खोल सकते हैं एयरटेल ऐप की मदद से. और यहां पर रिचार्ज करने से आपको बहुत सारा कैशबैक भी मिलता है.

अब ऐसे तो Airtel Thanks आपकी बहुत सारी खूबियां हैं जो कि आप Airtel Thanks ऐप को इंस्टॉल करके चेक कर सकते हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि जब हमने एयरटेल ऐप से लोन लिया तो हमें कितने तक का लोन मिला और कितना ईएमआई इंटरेस्ट रेट लगा सब कुछ बताएंगे.

Airtel Thanks Se Loan Kaise Le?

Step 1- Airtel Thanks ऐप से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको हमें बताना चाहिए कि ऐसा नहीं है कि आपको एयरटेल यूजर होना जरूरी है अगर आपके पास jio, VI, BSNL, या फिर किसी भी टेलीकॉम कंपनी का सिम है तब भी आप एयरटेल ऐप से लोन ले सकते है।

Step 2- एप्लीकेशन करने के बाद सबसे पहले आपको अपने किसी भी मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाना होगा जिसमें आप मोबाइल नंबर टाइप करके सेंड करके सेंड ओटीपी पर क्लिक करेंगे जिससे आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगी वह आपको सबमिट कर देना है और बस आपका अकाउंट क्रिएट हो जाएगा.

airtel loan app

Step 3- ऊपर दी गई स्क्रीनशॉट में आपको दिख रहा होगा कि Airtel Thanks एप्लीकेशन खुली हुई है इसमें आपको बहुत सारे फीचर्स देख रहे होंगे तो लोन देने के लिए आपको बीच में दिए गए “SHOP” वाले ऑप्शन क्लिक करना होगा इसके बाद आपके सामने “Airtel Finance” ऑप्शन को क्लिक कर देना है.

Also Read-

Snapmint se loan kaise le

Paytm se loan kaise le

जैसे ही आप शॉप वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने स्क्रीन पर जो नेक्स्ट ऑप्शन आएगा उसमें आपको दो चीजें दिखेंगी, सबसे पहला फ्लेक्सी क्रेडिट 9 लाख तक का जिसमें आपको आपकी सिबिल स्कोर और एंप्लॉयमेंट के हिसाब से लोन दिया जाएगा और दूसरा स्थान जिसमें एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का होगा.

जहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि Airtel Thanks आपको 9 लाख तक का पर्सनल लोन आपको देता है जिसमें पूरा का पूरा पैसा आप अपने बैंक खाते में ले सकते हैं, लोन अमाउंट हर एक का अलग-अलग होता है तो जो भी आपका लोन का ऑफर बनकर आएगा उतना लोन आप ले सकते हैं.

airtel loan

Step 4- अब हम आपको बताना चाहेंगे कि हमें यहां पर Rs 15000 तक का लोन मिला है जिसमें कि हम , Rs 10000 से लेकर Rs 15000 का लोन ले सकते हैं, और आपको यह भी बताना चाहेंगे कि लोन का रीपेमेंट करने के लिए हमको 12 महीने का टाइम भी मिलता है जिसमें हम 12 महीने की emi का टाइम मिला है.

अगर आप लोन रीपेमेंट टाइम टाइम अपने हिसाब से रखना चाहते हैं तो आप खुद से सेलेक्ट कर सकते हैं कि आपको कितने महीने की emi बंधवानी है.

airtel loan apply

आपको नीचे दिए गए लोन ईएमआई डिटेल में साफ-साफ दिख जाएगा की मेरे Rs 15000 के लोन में इंटरेस्ट रेट और बाकी सारी फीस कितनी कितनी है.

जो बैंक में पैसे भेजे जाएंगे वह है Rs 1492, ईएमआई टाइम पीरियड 12 महीने का है, लोन अमाउंट Rs 15000 है, ₹600 प्रोसेसिंग फीस है, ₹108 जीएसटी है, कुल मिलाकर Rs 14292 मेरे बैंक खाते में आएंगे और टोटल एंट्रेंस Rs 2904 है.

आपके सामने भी कुछ इसी तरीके का इंटरेस्ट रेट, प्रोसेसिंग फीस यह सब लगेगी तो आपको अच्छे से देख लेना है कि कितना इंटरेस्ट है सब लग रहे हैं जब आप सारी चीजें चेक कर दें तो लोन ले सकते हैं.

airtel loan charges

Step 5- अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो आपको अपनी डिटेल सबमिट करनी होगी जैसे कि जो सबसे जरूरी डिटेल भरनी करने होती है वह है पैन कार्ड और आधार कार्ड, इसके लिए आपके पास आपका पैन कार्ड और आधार कार्ड बना होना चाहिए.

पर्सनल डिटेल में सबसे पहले आपको पैन कार्ड नंबर, ईमेल एड्रेस, डेट ऑफ बर्थ जोगी पैन कार्ड पर है वह सबमिट करनी है उसके बाद आपको सिलेक्ट कर लेना है कि कितने तक का लोन लेना चाहते हैं और कितने महीने की emi बंधवाना चाहते हैं जैसे यहां पर Rs 15000 का मेरा लोन है और यहां पर हम 3 महीने से लेकर 12 महीने तक की emi बनवा सकते हैं.

airtel loan personal details

Step 6- अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो आपको अपनी डिटेल सबमिट करनी होगी जैसे कि जो सबसे जरूरी डिटेल भरनी करने होती है वह है पैन कार्ड और आधार कार्ड, इसके लिए आपके पास आपका पैन कार्ड और आधार कार्ड बना होना चाहिए.

पर्सनल डिटेल में सबसे पहले आपको पैन कार्ड नंबर, ईमेल एड्रेस, डेट ऑफ बर्थ जोगी पैन कार्ड पर है वह सबमिट करनी है उसके बाद आपको सिलेक्ट कर लेना है कि कितने तक का लोन लेना चाहते हैं और कितने महीने की emi बंधवाना चाहते हैं जैसे यहां पर Rs 15000 का मेरा लोन है और यहां पर हम 3 महीने से लेकर 12 महीने तक की emi बनवा सकते हैं.

airtel loan app

Step 7- अब आपके सामने ऑप्शन आएगा कि आप salaried है या फिर self employed, तो इसमें आपको डिटेल भरनी होगी की आप कितना कमाते हैं और कहां काम करते हैं, या फिर आप जो भी करते हो.

WATCH video for better understandings:-

Step 8- अब आपको अपना आधार वेरीफाई करना होगा जिसमें आपको अपना आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड फील करना होगा और उसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा यहां पर आधार डिजी लॉकर से वेरीफाई होगा जो की गवर्नमेंट एप्लीकेशन है.

आधार नंबर सबमिट करते ही, आपकी आधार कार्ड से लिंग मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जो आपको सबमिट करना होगा, ध्यान दीजिएगा ओटीपी सिर्फ 10 मिनट तक मान्य रहेगा.

Step 9- इसके बाद आपको सेल्फी खींचनी होगी जिसमें आप अपनी फोटो खींच लीजिएगा, फोटो किस टाइम ना तो कोई चश्मा मैं तो टोपी. आपको नॉर्मल सेल्फी खींचना है और सबमिट कर देना है.

airtel loan aadhar card verification

Step 10- सेल्फी वेरिफिकेशन के बाद आखरी काम जो बचता है वह है पर्सनल डिटेल भरना, इसमें आपको अपना पिन कोड, घर का पता, सिटी जहां कहते हैं, और स्टेट भरनी होगी जहां पर रहते हैं, एड्रेस आधार कार्ड पर जो है वही भरना होगा सारी डिटेल ध्यान से भरने के बाद सबमिट कर देना.

आपका काम अब खत्म हो चुका है, आपकी डिटेल जो आपने दिए हैं वह वेरीफाई करी जाएगी और इसके बाद आपका जो भी लोन अमाउंट है वाक्य बैंक खाते में भेज दिया जाएगा.

Airtel Loan Review- हमने बहुत सारी लोन Airtel Thanks एप्लीकेशन से लोन लिया है जब हमने एयरटेल लोन अप्लाई किया तो यहां पर इंटरेस्ट रेट सबसे ध्यान देने वाली चीज थी, हमको यहां पर Rs 15000 का लोन मिला है और टाइम पीरियड रीपेमेंट का 12 महीने हैं, अगर इंटरेस्ट की बात करें कि कितना एंट्रेंस और चार्जेस लगे मेरे लोन पर तो Rs 2904 इंटरेस्ट लगा, जो हमें ठीक लगा क्योंकि इतना इंटरेस्ट 12 महीने के लिए लोन लेने पर देना पड़ रहा है तो ठीक है.

Related Articles:- Snapmint Se Loan Kaise Le? Buy Now Pay Later पूरी जानकारी 2 मिनट में!

Airtel Thanks loan interest rate

Airtel Thanks loan इंटरेस्ट रेट की अगर बात करें तो यहां पर मेरे 15000 के लोन पर 34% इंटरेस्ट लगा जोकि एनुअल रेट है. बाकी इंटरेस्ट रेट हमको सही लगा क्योंकि मेरा लोन Rs 15000 का था जिसकी 12 महीने की यमाई है ऑल टोटल इंटरेस्ट और चार्जेस Rs 2904 है.

Airtel Thanks loan real or fake

Airtel Thanks लोन की अगर बात करें तो किससे हमने लोन अप्लाई किया पर हमें 15000 का लोन मिला और इसके इंटरेस्ट रेट और चार्जेस भी हमको सही लगे तो बिजी बिल्कुल रियल एप्लीकेशन है अरे आप बिना के लिए टेंशन क्यों ले सकते हैं.


क्या मैं Airtel Thanks लोन जल्दी चुका सकता हूं?

जी हां!! जब भी आप किसी भी यूनिफिकेशन से लोन देते हैं तो वहां पर आप लोन रीपेमेंट टाइम से पहले भी कर सकते हैं जिसका फायदा यह होता है कि आपका सिबिल स्कोर इंप्रूव हो जाएगा और Airtel Thanks एप्लीकेशन की नजर में भी आप एक अच्छे कस्टमर बनेंगे.

Similar Posts