Snapmint Se Loan Kaise Le? Buy Now Pay Later पूरी जानकारी 2 मिनट में!

snapmint se loan kaise le

Snapmint से लोन लेना चाहते हैं? तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि snapmint se loan kaise le और इस एप्लीकेशन को कैसे इस्तेमाल करते हैं और क्या-क्या सुविधाएं इस एप्लीकेशन में है इसकी पूरी जानकारी देंगे.

Snapmint एक ऐसी buy now pay later एप्लीकेशन हैं जिससे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन किसी भी सामान को खरीद सकते हैं और उसका है एमआई में वापस कर सकते हैं, जो कह सकते हैं कि अब आपको क्रेडिट कार्ड की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी. और snapmint से आपको “no cost emi” पर सामान लेने की सुविधा मिलती है.

ऑनलाइन शॉपिंग के लिए स्नैपमिंट से आप Flipkart, Myntra, Amazon से किसी भी प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं और इसका पैसा आप emi मे वापस कर सकते हैं जिसमें कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज और फीस नहीं लगती है यह बिल्कुल ही मुक्त सुविधा है जोकि snapmint buy now pay later देता है.

Snapmint Se Loan Kaise Le

snapmint buy now pay later

Step 1- Snapmint इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना होगा इसका लिंक नीचे दिया गया है उस पर क्लिक करके आप इंस्टॉल कर सकते हैं.

Step 2- अब आपको अकाउंट बनाने के लिए अपने मोबाइल नंबर से साइन अप करना पड़ेगा जिसमें आप अपने किसी भी मोबाइल नंबर से साइन अप कर सकते हैं जिस पर एक otp आएगी और वह ओटीपी सबमिट करके आपका अकाउंट क्रिएट हो जाएगा.

snapmint permissions

Step 3- आपको कुछ परमिशन को allow करना पड़ेगा और उसके बाद स्नैपमिंट एप्लीकेशन खुल जाएगी.

Step 4- अब आपको अपना पैन कार्ड वेरीफाई करना होगा इसमें की आपको अपना पैन कार्ड नंबर टाइप करना होगा जिससे कि स्नैपमिंट आपकी क्रेडिट हिस्ट्री और सिबिल स्कोर को देखते हुए आपको क्रेडिट लिमिट देगा जोकि upto 1,00,000 तक की होगी.

शुरू में क्रेडिट लिमिट कम दी जाती है लेकिन धीरे-धीरे आपकी क्रेडिट लिमिट बढ़ती जाती है, जैसे अगर हम अपनी बात करें तू मेरी क्रेडिट लिमिट Rs 20000 है जो कि ठीक है इसमें हम मोबाइल फोन, वॉशिंग मशीन, टेलीविजन, और बहुत से अप्लायंसेज खरीद सकते हैं जिसको हम मंथली emi मे वापस कर सकते हैं और सबसे अच्छी बात इसमें कोई भी एक्स्ट्रा चार्जेस नहीं लगते हैं.

Snapmint App Details:

Users – 1 Crore+

Play Store Ratings- 4.5 Stars

Reviews – 1 Lakh +

Released On – 29 August 2019

Snapmint Se Shopping Kaise Kare?

अब आपको यह जानना बहुत जरूरी है की स्नैपमिंट से कोई भी सामान कैसे खरीदते हैं तो इसके लिए आपको कोई सा भी सामान सेलेक्ट कर लेना है जो आप खरीदना चाहते हैं यहां पर हर तरीके का सामान मिलता है जिसका प्राइस मार्केट में बराबर होता है.

snapmint जब आप खोलेंगे तो आपको यह बिल्कुल flipkart, Amazon जैसा दिखेगा और यहां पर सामान उतने का ही मिलता है जितने का Flipkart , Amazon , Myntra पर मिलता है. सौ पचास रुपए ऊपर नीचे हो सकता है लेकिन इससे ज्यादा पैसे ऊपर नीचे नहीं होंगे.

Snapmint से कोई भी सामान लेने से पहले आप उसका प्राइस ऑनलाइन मार्केट में खुद से जरूर चेक कर सकते हैं, आपको हमेशा एक ही राम मिलेगा.

snapmint app

स्नैपमिंट से आप हर तरीके का सामान खरीद सकते हैं, नीचे दी गई लिस्ट मैं आप देख सकते हैं कि कौन-कौन सा सामान स्नैपमिंट पर मिलता है.

Snapmint Par Kya Kya Hota Hai?

वैसे तो snapmint से आप सब कुछ खरीद सकते हैं जोकि flipkart, Amazon जैसी एप्लीकेशन पर मिलता है स्नैप मिनट स्नैपमिट का इंटरफेस भी बिल्कुल सेम होता है, लेकिन फिर भी हम आपको बता देते हैं कि आप क्या क्या स्नैपमिंट से खरीद सकते हैं.

  • Mobile Phones
  • Tablets
  • Accessories
  • Laptops
  • Earphones
  • Headphones
  • Neck Band
  • Ear Dots
  • Watches
  • Smart Watches
  • Speakers and Soundbars
  • Appliances like Trimmers, hair driers
  • Storage Devices
  • Camera
  • Television
  • Refrigerators
  • Air Conditioners
  • Air Coolers
  • Washing Machines
  • Geysers
  • Kitchen Appliances
  • Furnitures
  • Health Products
  • Clothes For Men, Women, Kids
  • Bags and Luggages
  • Cycles

Snapmint Se Saman Emi Par Kaise Order Karen

स्नैपमिंट से किसी भी सामान को खरीदने के लिए सबसे पहले आपको सिलेक्ट कर लेना है जो भी सामान आप खरीदना चाहते हैं, जैसे हम यहां पर आपको दिखाएंगे की एक वॉशिंग मशीन है उसको ईएमआई पर कैसे खरीदना है.

snapmint emi kaise check kare

ऊपर दी गई फोटो में आप देख सकते हैं कि हम यहां पर एक वॉशिंग मशीन खरीद रहे हैं जोकि samsung की है और 6.5 kg की है, यह वॉशिंग मशीन Rs 11600 की है और इसको खरीदने के लिए आपको Rs 1740 का डाउन पेमेंट करना होगा और बाकी पैसा emi बनवाकर वापस रख सकते हैं. इस मशीन की emi Rs 1021/month से शुरू होती है.

मान लीजिए जी मशीन हम खरीदते हैं तो इसको हम या तो Rs 1740 का डाउन पेमेंट कर सकते हैं या फिर Rs 3480 और उसके बाद आपके सामने बनकर आ जाएगा कि कितने महीने की कमाई बनेगी और कितने पैसे देने होंगे हर महीने.

नीचे दी गई फोटो में आप मुझे भी देख सकते हैं कि आपको यहां पर सुविधा मिलती है कि आप कितने महीने की ईएमआई लेना चाहते हैं जैसे यहां पर 3 महीना, 6 महीना, 9 महीना और 12 महीना की ईएमआई बनवाने की सुविधा है.

Also Read:

Mobikwik se loan kaise le

simpl pay later se loan kaise le

सबसे अच्छी चीज हमने यह देखी कि जब हम इस वॉशिंग मशीन के मॉडल नंबर को फ्लिपकार्ट पर चेक कर रहे हैं तो प्राइस बिल्कुल सेम है, यहां पर कोई भी फालतू के पैसे नहीं दिए जाते हैं और ईएमआई भी no cost emi है, तो आपको टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है.

WhatsApp Image 2023 06 10 at 3.45.27 PM Snapmint Se Loan Kaise Le? Buy Now Pay Later पूरी जानकारी 2 मिनट में!

Snapmint Review In Hindi- अगर हम ऑनेस्ट रिव्यू दे तो यह एप्लीकेशन बाय नऊ पे लेटर के मामले में अब तक की सबसे बेस्ट एप्लीकेशन हमें लगी. क्योंकि हर buy now pay later आपको क्रेडिट लिमिट देता है जो काफी कम होती है, लेकिन क्रेडिट लिमिट काफी अच्छी देता है और साथ ही साथ इसका no cost emi फीचर सबसे बेस्ट है. तो आप snapmint app बिना किसी टेंशन के इस्तेमाल कर सकते हैं.

Snapmint Customer Care Number

snapmint हो अगर आप कांटेक्ट करना चाहते हैं तो आप मंडे टू संडे ( 10 AM to 7 PM ) कर सकते हैं 022-48931531

Snapmint Customer Care Timings

snapmint हो अगर आप कांटेक्ट करना चाहते हैं तो आप मंडे टू संडे ( 10 AM to 7 PM ) कांटेक्ट कर सकते हैं कॉल करके अपनी किसी भी भी समस्या का समाधान दे सकते हैं.

is snapmint safe?

yes snapmint is a safe app and it has been used by more than 1 crore people and its play store rating is 4.5 stars.

snapmint real or fake

snapmint is a real buy now pay later application which offers you a credit limit upto 1 lakh and most fascinating thing about this app is you can purchase any product with no cost emi

Similar Posts