Kissht App Se Loan Kaise Le | Kissht App Ki पूरी जानकारी

kissht app se loan kaise le

Kissht app से लोन लेना चाहते हैं? तो इस आर्टिकल में आपको बताएंगे की kissht app se loan kaise le और इसमें कितना इंटरेस्ट रेट लगता है, कितने टाइम पर लोन मिलता है, कितने तक का लोन मिल सकता है और भी बहुत कुछ तो हम इस लोन एप्लीकेशन की पूरी जानकारी देंगे.

Kissht loan app बहुत ही अच्छी लोकेशन है जिससे हम कई बार लोन अप्लाई कर चुके हैं जब भी हमको जरूरत पड़ती है पैसों की इसमें लोन बहुत ही जल्दी instant बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाता है और सबसे अच्छी बात इसमें बिना किसी income proof , salary slip दिए बिना बड़ी अमाउंट के लोन मिल जाते हैं सिर्फ 5 मिनट के अंदर.

इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए और इसमें बहुत सी जानकारी हम देंगे लोन लेने का पूरा प्रोसेस आपको बताएंगे जिससे कि आपको 5 minute me loan मिल जाएगा बहुत ही आसानी से.

About Kissht App

Kissht app बहुत ही अच्छी इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन है जिससे बहुत ही आसानी से लोन मिलता है kissht RBI Approved NBFC loan एप्लीकेशन है इसलिए सिक्योरिटी की टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं यह एप्लीकेशन रियल है और हम भी कई बार ढूंढ चुके हैं kissht app se.

Kissht instant loan app से आपको Rs 1,00,000 तक का लोन मिल सकता है बहुत ही आसानी से, वैसे लोन लिमिट आपके cibil score के ऊपर होती है, जैसा आपका cibil score वैसा आपको लोन मिलेगा लेकिन अगर बाकी लोन एप्लीकेशन जो प्ले स्टोर पर हैं उससे मुकाबला करें को kissht से लोन अमाउंट ज्यादा मिलता है.

Kissht Loan App Details:

Users: 1 Crore+

Rating: 4.1 Stars

Review: 7 Lakh+

Released On: 14 August 2015

Loan Amount: Upto 100000

Kissht App Se Loan Kaise Le

Kissht app se loan lene ke liye सबसे पहले आपको kissht लोन एप्लीकेशन डाउनलोड करनी है.

डाउनलोड करने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर या फिर gmail से sign up करना है, आपके मोबाइल नंबर पर otp आएगी उसको कंफर्म कर देना है.

आपके सामने स्क्रीन पर लिखा रहेगा की लोन अप्लाई कर सकते हैं तो आपको वहीं पर क्लिक करना.

आपके सामने instant credit लिमिट दिखेगी आपको लेट्स स्टार्ट पर क्लिक कर देना होगा.

kissht loan

इसके बाद आपके सामने तीन ऑप्शन आएंगे जिसमें लिखा होगा Salaried or Self Employed or Not Employed, आपको अपने हिसाब से सिलेक्ट कर लेना है कि आप करते हैं, जो भी आपकी महीने की कमाई है वह आपको बता देना.

kissht instant loan app

इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड वेरीफाई करना है जो कि आप डिजिलॉकर (digilocker) से कर सकते हैं इसमें अपने मोबाइल नंबर जो कि आधार कार्ड से लिंक है उस पर ओटीपी आएगी otp वेरीफाई करना है और बस आपका आधार कार्ड वेरिफिकेशन कंप्लीट हो जाएगा.

kissht app

अगर आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक नहीं है तो आप अपने आधार कार्ड के front and back की फोटो खींच कर सबमिट कर सकते हैं आपका काम हो जाएगा इसमें ज्यादा से ज्यादा 2 मिनट लगते हैं.

इसके बाद आपको अपनी एक selfie खींच कर सबमिट करनी है ध्यान दीजिएगा अगर आप कोई cap or goggle पहने हो तो उसको उतार दीजिएगा और लाइट के सामने खड़ी होकर अपनी फोटो खींचने की और सबमिट कर देनी है.

जब सारी डिटेल सबमिट हो जाएगी और आपका आधार कार्ड वेरीफाई हो जाएगा तो आपके सामने आपको credit limit मिलेगी, इसको आप अपने बैंक खाते में 1 मिनट कैमरा ले सकते हैं. लोन अमाउंट सबको अलग-अलग मिलता है किसी को Rs 5000 तो किसी को Rs 25000 यह डिपेंड करता है आपकी क्रेडिट हिस्ट्री पर.

लोन अमाउंट आपका जो भी होगा तो कुछ टाइम बाद बढ़ता, जब आप लोन रीपेमेंट टाइम पर करेंगे तो आपका लोन अमाउंट बढ़ जाता है.

kissht loan offer

ऊपर दी गई फोटो में आप देख सकते हैं कि हमको Rs 7000 का लोन मिला है अब इसमें जो मेरे बैंक खाते में पैसे भेजे जाएंगे वह है Rs 5538 और जो हमको वापस करने हैं वह पैसे हैं Rs 7052 यहां पर जो हमको टाइम मिल रहा है पैसे वापस करने का वह है 15 days.

अगर आप 15 दिन में पैसे वापस कर देंगे जोकि है Rs 7052 तो Rs 350 जो आपकी second installment है वह नहीं देनी पड़ेगी वह (waive off) हो जाएगी .

लोनी लेते टाइम आपको इस चीज का ध्यान देना है की लोन कितने दिन का मिल रहा है जैसे इसमें आपको लग रहा होगा कि loan 2 साल का है पर ऐसा नहीं है लोन आपका सही सही बोले तो 15 दिन का है आप खुद देख सकते हैं.

जब आप सारी डिटेल देख लीजिएगा उसके बाद आप अगर लोन लेना चाहे तो अपने बैंक अकाउंट को ऐड करके पैसा अपने बैंक खाते में ले सकते हैं इसमें ज्यादा से ज्यादा 2-3 मिनट का टाइम लगता है पूरा का पूरा लोन अमाउंट आपके बैंक खाते में भेज दिया जाएगा.

kissht interest and processing fees

Kissht Interest Rate And Processing Fees –

ऊपर दी गई फोटो में आप देख सकते हैं कि kissht loan जो आपको मिला है उसमें कितना interest, processing fees है.

Approved Credit Limit – Rs 7000
Processing Fees – Rs 350
Health Package Fee – Rs 399
One Time Activation Fee – 490
GST – Rs 223
Disbursement Amount – Rs 5538
Interest Amount – 52
Repayment Amount – Rs 7052

Kissht Limit Increase- जैसा कि हमने आपको बताया कि जब भी आप टाइम पर repayment करते हैं तो हर loan application आपकी क्रेडिट लिमिट बढ़ा देती है ऐसे ही जब हमने अपना kissht loan टाइम पर repay कर दिया तो मेरी credit limit बढ़ गई नीचे फोटो में आप देख सकते हैं कि मेरी अब जो credit limit है वह Rs 9750 है ऐसे ही आप भी अपनी kissht limit increase कर सकते हैं.

kissht limit increase

अगर आपको kissht app से लोन लेने में ऐसा लग रहा है कि इसका इंटरेस्ट रेट ज्यादा है और टाइम कम है तो आप नीचे दिए गए लोन एप्लीकेशन से लोन अप्लाई कर सकते हैं इसमें आपको कम इंटरेस्ट का लोन मिल जाएगा और लोन का tenure 3-6 months होगा.

Postpe Se Loan Kaise Le

Stashfin se loan kaise le

Kissht App Review– अगर हम kissht app का honest review दे हु इस में दो बातें करेंगे जो कि आपको ध्यान देना है, आप को kissht ऐप कैसा लगा वह हमें आप नीचे कमेंट बॉक्स में बताइएगा लेकिन हमें kissht app का रिव्यू दो हिसाब से देंगे की kissht loan app मैं हमें क्या चीज अच्छी लगी और क्या चीज खराब.

Kissht App Ki Achchi Baat- kissht loan app की सबसे अच्छी बात हमें जो लगी वही है कि इसमें instant loan मिल जाता है सिर्फ 2 मिनट के अंदर, बाकी लोन एप्लीकेशन से अगर मुकाबला करें तो टाइम काफी कम लगता है लोन मिलने में और साथ ही साथ एक और बात यह है कि kissht app se जब आप लोन लेते हैं तो आपको लोन अमाउंट ज्यादा पैसों का मिलता है और बाकी loan applications मुकाबला करें तो उन सब में loan amount या तो Rs 500 होगा या फिर Rs 1000.

लेकिन Kissht loan लेने पर लोन अमाउंट हमेशा सब कुछ ज्यादा ही मिलता है यह बात हमको अच्छी लगी लोन का पैसा बहुत ही जल्दी 1 मिनट के अंदर बैंक खाते में भेज दिया जाता है.

Kissht App Ki Buri Baat– kissht app की जो बात हमें सही नहीं लगी वह यह है कि इसमें लोन सिर्फ 15 दिन का मिलता है और 15 दिन कम है अगर 15 दिन की जगह 30 दिन का दिया जाए तो काफी सही रहेगा लोन को वापस करने में.

Kissht Maximum Loan Amount

kissht लोन एप में आपको upto Rs 35000 तक का लोन मिल सकता है बहुत ही आसानी से.

Loan Apps Like Kissht

Kissht के जैसे प्ले स्टोर में और भी लूंगा एप्स हैं इसके लिए आप इस आर्टिकल को देख सकते हैं इसमें top 5 instant loan apps की लिस्ट हमने बताइए.

what is kissht app

kissht is an instant line of credit providing application available on playstore where you can easily get instant loans upto Rs 35000

Similar Posts