Paysense App Se Loan Kaise Le? पूरी जानकारी सिर्फ 2 मिनट में!

paysense app se loan kaise le

पर्सनल लोन लेना चाहते हैं? तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की paysense app se loan kaise le!! paysense पर्सनल लोन एप्लीकेशन से हमने लोन अप्लाई किया था और हमें लोन मिल भी गया था Rs 30000 का. तो इसमें कितना इंटरेस्ट लगा था कितने टाइम में लोन के पैसे बैंक खाते में आए थे और भी बहुत कुछ जानकारी आपको मिलेगी.

paysense personal loan app बहुत ही अच्छी पर्सनल लोन एप्लीकेशन है जिससे आप अगर सैलरीड है या फिर सेल्फ एंप्लॉयड तो आप पर्सनल लोन ले सकते हैं लोन लेने का तरीका बहुत ही आसान है इसमें आपको Rs 5000 से लेकर Rs 500000 तक का लोन मिल जाता है बहुत ही आसानी से.

अगर हम अपनी बात करें तो हमने जब paysense loan app से लोन अप्लाई किया था तो हमें Rs 75000 तब का लोन मिला था लेकिन हमने सिर्फ Rs 30000 का लोन लिया था और हमने 6 महीने की ईएमआई बनवाई थी हम चाहते तो 1 साल की ईएमआई बनवा सकते लेकिन हमने सिर्फ 6 महीने की बनवाई.

Paysense App Se Loan Kaise Le?

अगर आप paysense app se loan लेना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले इस लोन एप्लीकेशन को डाउनलोड करना पड़ेगा जिसको आप नीचे दिए हुए लिंक से यूज कर सकते हैं उसके बाद आपको जो भी डिटेल्स फिल करनी है उसको आप नीचे देख सकते हैं.

Step 1- सबसे पहले आपको paysense loan app के अंदर sign up करना होगा इसको आप अपने मोबाइल में दिए गए किसी भी नंबर से अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं, जिसमें आपके पास केक ओटीपी आएगी वह फिल करनी है और बस मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन हो जाएगा.

Step 2- इस स्टेप में आपको अकाउंट क्रिएट करना होगा जिसमें आपको अपनी बेसिक डिटेल भरनी होगी. सबसे पहले आपको अपना नाम और डेट ऑफ बर्थ जोकि आपके पैन कार्ड पर होगा वही फिल् करना होगा. इसके बाद आपको अपना जेंडर से ले कर लेना है मेल या फीमेल.

Step 3- अब आप को एंप्लॉयमेंट टाइप बतानी होगी कि आप सैलरीड हैं या फिर सेल्फ एंप्लॉयड. अगर आप किसी कंपनी में काम करते हैं जिसमें आपको हर महीने सैलरी आती है तो आप सैलरीड पर क्लिक करिएगा, अगर आप टीचर हैं या फिर डॉक्टर चार्टर्ड अकाउंटेंट या फिर आपकी कोई दुकान है या फिर कोई भी ऐसा काम जिसमें आप खुद के लिए काम करते हैं आप को सैलरी कोई नहीं देता तो आप सेल्फ एंप्लॉयड सिलेक्ट करिएगा.

paysense app

Step 4- इसके बाद आपको अपने महीने की जो भी कमाई होती है वह बतानी होगी, उसके बाद आपके पैन कार्ड नंबर को सबमिट करना होगा, और उसके बाद आपका एड्रेस और पिन कोड जो भी आपकी आधार कार्ड पर है वही आपको भरना होगा.

Also Read- hero fincorp se loan kaise le

postpe se loan kaise le

Step 5- अभी आपके पास लास्ट में एक पेज बनकर आएगा जिसमें आपको दिखाया जाएगा कि यह आपकी डिटेल है जो आपने फील करें अगर सारी डिटेल सही है तो आपको नेक्स्ट स्टेप पर जाना होगा वरना आप उन डिटेल को फिर से चेंज कर सकते हैं जब सारी डिटेल आपको सही लगे तो आप सबमिट पर क्लिक कर दीजिएगा.

Step 6- इसके बाद आपका अकाउंट क्रिएट होगा और आपको paysense app की टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करना होगा, और s.m.s. लोकेशन जैसी परमिशन को अग्रि करना होगा और आपकी डिटेल्स को वेरीफाई किया जाएगा इसमें आपका सिबिल स्कोर चेक होता है और सिबिल स्कोर आपका जैसा होगा उसी हिसाब से आपको नोट दिया जाएगा.

Step 7- अगर आप मेरी लोन एलिजिबिलिटी देखें तो हमें Upto Rs 75000 तक का लोन ऑफर किया इस कंपनी ने जिसमें हम Rs 5000 से लेकर Rs 75000 के बीच कोई सा भी लोन अमाउंट सिलेक्ट कर सकते हैं उसी हिसाब से मेरी emi बनेगी और इंटरेस्ट भी इसी हिसाब से कैलकुलेट होगा.

paysense loan app

अगर आप कम टाइम के लिए लोन लेते हैं तो कम इंटरेस्ट लगेगा और अगर ज्यादा टाइम के लिए लोन लेते हैं तो इंटरेस्ट थोड़ा ज्यादा होगा, मजे की बात यह है कि paysense इंटरेस्ट रेट काफी कम है.

अब हम आपको दिखाएंगे की हमने जब Rs 30000 का लोन लिया तो हमें कितना इंटरेस्ट देना पड़ रहा है और कितने पैसे मेरे बैंक अकाउंट में भेजे जाएंगे और कितने टाइम के लिए हमको लोन मिलेगा.

नीचे दिए गई इमेज में आप देख सकते हैं कि हमें paysense personal loan app se Rs 5000 से लेकर Rs 75000 तक का लोन ऑफर किया गया है तू अब हमने यहां पर आपके सामने Rs 30000 का लोन सेलेक्ट किया, अब आपको हम बताएंगे कि हमें कितना इंटरेस्ट देना पड़ता है और कितने टाइम तक का लोन मिल रहा है.

हमने Rs 30000 का लोन अप्लाई किया अब इसमें Rs 28938 मेरे बैंक खाते में भेजे जाएंगे, प्रोसेसिंग फीस Rs 1062 है और यह लोन हमने 6 महीने के लिए लिया है तो अब हमने यह नोटिस किया की जब हमने Rs 30000 का लोन अप्लाई किया और 6 महीने की emi बनवाई तो हर महीने की emi Rs 5538 है.

paysense loan details

Loan Amount- Rs 30000
Bank Disbursement – Rs 28938
Loan Tenure- 6 Months
Difference- Rs 33228 – Rs28938 = Rs 4290.

तो मोटा मोटा आप यह समझ सकते हैं कि हमको इंटरेस्ट और चार्जेस जोड़ दे तो Rs 4290 एक्स्ट्रा देना पढ़ रहा है जो कि हमें काफी सही लगा क्योंकि इतना बड़ा लोन अमाउंट और इंटरेस्ट इतना कम बहुत ही कम लोन एप्लीकेशन कैसी हैं जो इतना कमेंट रेस्ट चार्ज करती है.

इसके आगे का काम बहुत ही आसान है आपको इनकम वेरिफिकेशन करनी होगी जिसमें आपको अपना बैंक अकाउंट सेलेक्ट कर लेना है जिसमें आपकी सैलरी या फिर कमाई आती है और आपको नेट बैंकिंग के माध्यम से इनकम वेरिफिकेशन करनी होगी जिसमें बहुत ही कम टाइम लगता है और वेरीफाई होने के बाद आपके बैंक अकाउंट में लोन के पैसे भेज दिए जाएंगे.

लेकिन अगर आपके पास नेट बैंकिंग नहीं है तो आप पिछले 3 महीने की बैंक स्टेटमेंट को पीडीएफ में डाउनलोड करके यहां पर सबमिट कर सकते हैं जिसमें एक 2 मिनट का टाइम लगता है.

वेरीफिकेशन होने के बाद आपके लोन के पैसे आपके बैंक अकाउंट में 2-3 घंटों के अंदर भेज दिए जाएंगे.

Paysense Loan Eligibility

1- indian citizen

2- age between 21-60

3- Aadhar Card And Pan Card.

4- salaried or self employed.

paysense app review- अगर हम आपको अपना ऑनेस्ट रिव्यू दे तू प्ले स्टोर में जितनी भी लोन एप्लीकेशन है पूर्णिमा paysense personal loan app काफी अच्छी है क्योंकि इसमें कोई भी हिडेन चार्जेस और पीस नहीं है इंटरेस्ट की बात करें तो वह भी काफी कम है बाकी नोटिफिकेशन के मुकाबले तो इस हिसाब से हमें paysense app काफी अच्छी लगी.

Is PaySense RBI approved?

Yes paysense is rbi approved nbfc application!! so there is no need to worry about safety and security.

Is PaySense loan safe?

Yes! its totally safe because paysense personal loan app is rbi approved nbfc so it follows all the rules and regulations.

What is the limit of PaySense?

paysense offers a limit of Rs 5000 to Rs 500000 and applying loan from here takes barely 5 minutes

Does PaySense affect credit score?

Yes! paysense affects your cibil score if you repay your loan timely your cibil score will increase and if you fail to repay your loan on time your cibil score will decrease.

Can I get personal loan if my salary is 15000?

Rs 15000 a month is an acceptable salary and you can get personal loan from most of the loan applications available on playstore

पेसेंस आरबीआई स्वीकृत है?

हां!! पेसेंस आरबीआई स्वीकृत पर्सनल लोन एप्लीकेशन है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है यह बिल्कुल सही पर्सनल लोन एप्लीकेशन है.

paysense customer care number-

according to paysense loan app there’s no customer care number available for paysense to reach, however if you apply for a loan and any problem occurs or you got your loan then a customer care executive may reach you via call or on whatsapp.

paysense customer care email id

if you want to contact paysense then you can send an email on [email protected]

paysense interest rate

paysense has an annual interest rate from 16% to 36% . also when i applied for a loan of Rs 30000 for 6 months then the interest and charges were Rs 4190 .

Similar Posts