mpokket se loan kaise le | mpokket loan app ki पूरी जानकारी

mpokket app से लोन लेना चाहते हैं? तो किस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की mpokket se loan kaise le साथी साथ आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे के लोन कैसे लेना है कैसे अप्लाई करना है क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे और कितने तक का लोन मिल सकता है.

mpokket एक बहुत ही अच्छी लोन एप्लीकेशन है जिससे हर कोई इंसान जिसके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड है वह अर्जेंट लोन के लिए अप्लाई कर सकता है और लोन ले सकता है सिर्फ 2 मिनट में. लोन के पैसे 1 घंटे के अंदर बैंक खाते में भेजिए जाते हैं बहुत ही आसानी से.

mpokket se loan kaise le?

mpokket कैसी लोकेशन है जिसमें अगर आप student है या फिर salaried या फिर self employed आपको बहुत ही आसानी से लोन मिल सकता है. पहले mpokket सिर्फ स्टूडेंट को लोन देता था और इसीलिए इसका नाम mpokket student loan app मशहूर था.

लेकिन अब mpokket ऐसी लोन एप्लीकेशन है जिसमें हर इंसान को लोन मिल सकता है अगर उसके बाद आधार कार्ड और पैन कार्ड है, बाकी अगर आप बड़े अमाउंट का लोन लेना चाहते हैं तो आप को सैलरी पर्सन होना है लेकिन अगर आप स्टूडेंट हैं तो आपको कम पैसों का मिलेगा लेकिन लोन मिल जाएगा बहुत ही आसानी से.

mpokket new

ऊपर दी गई इमेज में आप देख सकते हैं कि अब नए अपडेट के बाद अब से mpokket loan app में “Self employed” लोगों को भी लोन मिलेगा यह काफी बड़ी अपडेट है इससे यह फायदा है की एक तू एक में इंटरेस्ट रेट काफी कम है और दूसरी बात लोन चुकाने का टाइम भी अच्छा खासा मिलता है.

इससे पहले कि हम लोन लेने का तरीका बताएं हम आपको यह बताना चाहेंगे की लोन लेने के लिए क्या-क्या document लगते हैं और mpokket लोन एप के बारे में थोड़ी जानकारी आपको देंगे जिससे कि आपको भी अंदाजा हो जाए कि आप कैसी लोन एप्लीकेशन से लोन अप्लाई कर रहे हैं.

mpokket loan app details:

Users- 1 Crore+

Ratings- 4.4 Stars

Reviews- 9 Lakh+

Released On- 7 Decebmer 2016

Android Version- 6.0 or up

Loan Amount- Upto Rs 30000 in 2 minutes

mpokket eligibility criteria

Students- अगर आप mpokket (एम पॉकेट) से लोन अप्लाई करना चाहते हैं और आप एक स्टूडेंट है तो आपको लोन मिल सकता है लेकिन आपके पास Aadhar Card, Pan Card, College Id Card, Marksheet होनी चाहिए.

क्योंकि यही वह डॉक्यूमेंट है जिससे साबित होता है कि आप एक स्टूडेंट है और आपको जो भी लोन का पैसा दिया जाएगा वह आपके बैंक खाते में भेजा जाएगा तो आपके पास बैंक अकाउंट होना भी जरूरी है.

लेकिन आपको यह बात बताना चाहेंगे की स्टूडेंट लोन का अमाउंट थोड़ा कम होता है इसलिए आपको बड़े अमाउंट का लोन नहीं मिल पाएगा लेकिन फिर भी अगर आपको खर्चे के पैसे जैसे Rs 500 – Rs 1000 या उससे थोड़ा गया था तो आपको वह मिल जाएगा.

mpokket loan interest rate

Salaried- अगर आप salaried person है तो हर लोन एप्लीकेशन आपका हमेशा स्वागत करेगी इसी तरह mpokket से अगर आप लोन लेना चाहते हैं और आप सैलरीड पर्सन है तो आपको बहुत ही आसानी से लोन मिल जाएगा लेकिन इसके लिए कुछ डाक्यूमेंट्स और केवाईसी करना जरूरी है.

Documents Needed

  • Aadhar Card / Driving License / Voter Id Card
  • Pan Card
  • Job Identity Card / Salary Slip / Joining Letter
  • Last 3 Months Bank Statement

Self Employed-

अगर आप सेल्फ एंप्लॉयड जैसे आप कोचिंग पढ़ाते हैं या फिर आप कि कोई दुकान है अगर आप किसी ऐसे काम को करते हैं जिसमें आप कुछ सैलरी नहीं मिलती है वह आपका खुद का काम है तो आप सेल्फ एंप्लॉयड की कैटेगरी में आते हैं और इसमें भी लोन मिलता है हर लोन एप्लीकेशन से.

Also Read:

kissht app se loan kaise le

postpe se loan kaise le

सेल्फ एंप्लॉयड में आपको अपने बिजनेस के बारे में बताना होता है या फिर अगर आप कहीं कोचिंग पढ़ाते हैं या कोई ऐसा काम करते हैं जिसमें आपकी कोई दुकान नहीं है लेकिन आपके पास cash में या फिर bank account मैं कैसे आते हैं तो आप भी mpokket से urgent loan ले सकते हैं.

mpokket loan

mpokket se loan kaise le 2 minute me

mpokket से अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए steps फॉलो करना है.

Use Refer Code- REF7243187 for fast loan approval.

2- इसके बाद आपको परमिशन स्कोर allow करना है और accept करने के बाद continue पर क्लिक करना है.

3- इसके बाद आपको अपना mobile number या फिर Gmail id से साइन अप करना है. आपके पास जो otp आएगी उसको वेरीफाई करना है.

4- इसके बाद आपको सिलेक्ट कर लेना है कि आप Student, Self Employed, Salaried जो भी है क्योंकि उसी हिसाब से आपको मिलेगा.

5- इसके बाद आपके सामने ऑप्शन होगा रेफरल कोड डालने का referral code बहुत जरूरी है इसको जरूर एंटर करिएगा क्योंकि इसी से आपको लोन मिलने में आसानी होगी और आपकी लोन एप्लीकेशन जल्दी अप्रूव होगी.

mpokket referral code

6- इसके बाद आपको मोबाइल की परमिशन अलाव करनी है और agree कर देना.

7- केवाईसी वेरीफिकेशन में आपको Pan Card Number , Selfie , Aadhar Card Number देना होगा, और आपके आधार कार्ड से linked मोबाइल नंबर पर otp आएगी वह आपको टाइप कर देना है और आपकी kyc कंप्लीट हो जाएगी.

8- इसके बाद आपको आपकी बेसिक डिटेल जैसे:


a- first name
b- last name
c- gender
d- date of birth
e- marital status
f- highest qualification
g- father’s name
h- mother’s name
i- home address

यह सारी डिटेल देने के बाद आपको अपना बैंक अकाउंट ऐड कर देना है जिसमें आपके लोन के पैसे भेजे जाएंगे.

इसके बाद आपके सामने आएगा कि आपको कितने तक का लोन मिलेगा और उसी हिसाब से आप अपने लोन अमाउंट को सेलेक्ट कर सकते हैं और कितने टाइम के लिए चाहिए वह भी सिलेक्ट कर सकते हैं इसके बाद आपके पैसे आपके बैंक खाते में भेज दिए जाएंगे.

mpokket interest rate: mpokket इंटरेस्ट रेट की अगर बात करें तो काफी कम है और और आपको अच्छा खासा टाइम मिलता है लोन वापस करने के लिए. mpokket इंटरेस्ट रेट 0% to 4% per month है. इस चीज को हम आपको mpokket se Rs 1000 का लोन लेकर दिखाएंगे कि कितना इंटरेस्ट रेट और चार्जेस लगते हैं.

mpokket interest rate and charges

Loan Amount- Rs 1000

Deductions- Rs 59

Amount to be disbursed- Rs 941

Interest Before Due Date- Rs 40

Total Amount- Rs 1040

इसे हमको समझ में आता है अगर हम mpokket से Rs 1000 का लोन लेते हैं तो इंटरेस्ट और charges देखा जाए तो Rs 941 बैंक खाते हैं आएंगे और Rs 1040 वापस ( repay ) करना है, इस हिसाब से Rs 101 ( Interest And Charges ) है जो कि हमको सही लगा.

mpokket review- अगर हम अपना review दे तो मेरा मानना यह है क्या जब भी हम किसी लोन एप्लीकेशन को डाउनलोड या उससे लोन लेना चाहते हैं तो उसका interest rate , downloads , rbi approved nbfc है या नहीं यह सारी चीजें देखते हैं तो इस हिसाब से हमको mpokket लोन एप मैं सारी चीजें सही लगी तो इस हिसाब आप भी बेफिक्र होकर लोन ले सकते हैं

Leave a Comment