Paytm Se Loan Kaise Le? पूरी जानकारी सिर्फ 2 मिनट में!

पर्सनल लोन लेना चाहते हैं? तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि paytm se loan kaise le! इसकी पूरी जानकारी देंगे की लोन अप्लाई कैसे करना है और इस में कितना इंटरेस्ट लगता है और लोन प्राप्त करने का सही तरीका बताएंगे जिससे कि पेटीएम से पर्सनल लोन जो आप अप्लाई करेंगे वह आराम से आपकी बैंक खाते में भेज दिया जाए.

क्या सच में पेटीएम से पर्सनल लोन मिलता है?

आप लोग यह सोच रहे होंगे की पेटीएम एप्लीकेशन से लोन कैसे मिल सकता है? पर आपको बताना चाहेंगे की पेटीएम एप्लीकेशन से लोन मिलता है और हमने लोन लिया भी है. पेटीएम से लोन लेना काफी आसान है क्योंकि इसके लिए आपको कोई एप्लीकेशन डाउनलोड नहीं करनी है आपको से पेटीएम एप्लीकेशन के अंदर पर्सनल लोन अप्लाई करना है.

Paytm Loan Eligibility?

Age- 18 Years+

Indian Citizen

Aadhar Card

Pan Card

paytm personal loan

Paytm se loan kaise le

सबसे पहले हम आपको बताना चाहेंगे की पेटीएम पर्सनल लोन अप्लाई करने से पहले आपको यह देख लेना है कि आप क्या सच में एलिजिबल है लोन लेने के लिए क्या नहीं? तो हम आपको यह बताना चाहेंगे की पेटीएम में दो तरीके के लोन मिलते हैं पहला है पेटीएम पर्सनल लोन और दूसरा है पेटीएम पोस्टपेड.

paytm loan apply

Paytm Personal Loan kya hai?

पेटीएम पर्सनल लोन आपको पेटीएम एप्लीकेशन में दिख जाएगा. इस लोन में लोन अमाउंट Rs 300000 तक का है इसका मतलब है कि आपकी सिबिल स्कोर और क्रेडिट हिस्ट्री के हिसाब से आपको Rs 300000 तक का लोन आपके बैंक अकाउंट में मिल सकता है जिसको आप महीनों के emi बनवाकर वापस कर सकते हैं.

paytm personal loan लेने के लिए आपको ध्यान देना की आपका सिबिल स्कोर सही होना चाहिए और कोई लोन डिफॉल्ट नहीं होना चाहिए इसका मतलब कोई ऐसा लोन नहीं होना चाहिए जो आपने वापस मैं किया हो. अगर आपने पहले कोई लोन लिया है और उसके पैसे नहीं दिया है तो आपको वापस करने होंगे क्योंकि डिफॉल्टर को पेटीएम लोन नहीं देता है.

paytm loan

पेटीएम पर्सनल लोन अप्लाई करने के लिए ऊपर आपको दिख रहा होगा एक सेक्शन बना हुआ है paytm personal loan का इसमें आपको क्लिक करना है और जब आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने डिटेल भरने का ऑप्शन आएगा जिसमें आपको सबसे पहले अपना पैन कार्ड नंबर, डेट ऑफ बर्थ जो आपके पैन कार्ड पर है और कोई भी एक ईमेल आईडी दे देनी है.

जैसे ही आप यह सारी डिटेल भरेंगे तो इसके बाद आपकी ऑक्यूपेशन डिटेल मांगी जाएगी जिसमें आपको बताना होगा कि आप करते क्या हैं जैसे आप अगर किसी कंपनी में काम करते हैं तो आपको सैलरीड पर क्लिक करना है, अगर आप सेल्फ एंप्लॉयड है जैसे कि डॉक्टर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, लॉयर या फिर कोई अन्य बिजनेस है तो आपको सेल्फ एंप्लॉयड पर क्लिक करना है.

अगर आप कोई और काम करते हैं जैसे कि ट्यूशन टीचर, कहीं पर सिखाते हैं, किसी दुकान पर काम करते हैं, या फिर फ्रीलांसर, ब्लॉगर, यूट्यूब पर ऐसी अन्य इनकम अगर है आपकी तो आपको अदर सोर्स ऑफ इनकम पर क्लिक करना है. और अगर कोई काम नहीं करते हैं तो आपको not employed पर क्लिक करना है.

paytm lapp loan

इसके बाद आपको बताना होगा किसलिए लोन लेने हैं जैसे:

wedding/event
home renovation
business requirement
education
medical emergency
travel
repayment of another loan
personal use

यह सारी डिटेल मरने के बाद आपकी लोन एलिजिबिलिटी चेक होगी और उसके बाद डिसाइड करेगा पेटीएम किया को कितने का लोन दिया जाएगा इसमें ज्यादा से ज्यादा 1 मिनट का टाइम लगता है.

paytm pre apprpved loan

ऊपर जो आपको इमेज दिख रही है अपने आप जीत सकते हैं कि हमको Rs 40000 का लोन मिला है जिसको पूरा का पूरा अपने बैंक खाते में यह सकते हैं. आपको भी इसी तरह लोन अमाउंट मिलेगा जो आपकी क्रेडिट हिस्ट्री के हिसाब से होगा. सबको अलग-अलग लोन अमाउंट मिलता है उनकी सिबिल स्कोर और ऑक्यूपेशन के हिसाब से.

यहां पर हम आपको बताना चाहेंगे कि यह जो मेरी 40,000 की लोन लिमिट है, इसमें हम Rs 10000 से लेकर Rs 40000 तक का लोन ले सकते हैं. इसमें हमें 6 महीना या फिर 12 महीने का टाइम मिलता है ईएमआई बनवाने का. जो भी हमको सही ईएमआई लगे उसको हम सेलेक्ट कर सकते हैं.

paysense app se loan kaise le

kreditbee se loan kaise le

जैसा आपका लोन अमाउंट होगा वैसे आपका इंटरेस्ट रेट और टेन्योर होगा. जैसे आप अगर Rs 40000 लोन को 6 महीने के लिए नीचे है तो आप देख सकते हैं कि हमको Rs 7384 हर महीने देना होगा.

वहीं अगर हम उसी Rs 40000 के लोन को लेते है 12 महीनों के लिए तो Rs 4018 हर महीने कि मेरी emi होगी जिसका मंथली इंटरेस्ट रेट Rs 684.7 होगा.

paytm loan details

Rs 40000 Loan Apply Details:

Loan Amount- Rs 40000
Disbursement- Rs 36800
Processing fees (5%+ GST)- Rs 2360
Stamp duty charges- Rs 200
Broken period interest- Rs 640

Amount to pay- Rs 44304
Total Interest @ 1.79% Per Month = Rs 4304

इसके बाद आपको लोन अमाउंट अपने बैंक खाते में लेने के लिए ऊपर दी गई इमेज में जो कंटिन्यू का बटन दिख रहा है पर क्लिक करना है, क्लिक करने से पहले आपको देखते देखते आपको कितने तक का लोन चाहिए और कितने महीनों की ईएमआई बनवाने है, सारी चीजें जब आप देख लेंगे तो फिर आपको कंटिन्यू के बटन है क्लिक करना है.

अब आपसे बोला जाएगा कि एक सेल्फी अपलोड करनी है जिसमें आपको ना तो कोई चश्मा पहनना है ना तो कोई ऑब्जेक्ट होना चाहिए आपके पीछे ना तो कोई धुंधली फोटो भेजनी है.

आपको एक सेल्फी लेनी है जिसमें आपको ठीक-ठाक रोशनी के सामने होना है और एक फोटो खींचनी है जिसमें आप अगर कोई चश्मा या टोपी लगाए हो तो उसको उतार देना है.

;paytm loan apply

के बाद आपको अपना बैंक अकाउंट सेलेक्ट कर लेना है कि कौन है बैंक खाते में आपको अपना लोन का पैसा चाहिए और फिर उसी बैंक अकाउंट में आपके पैसे भेजो भाई. अगर आप चाहते हैं कोई नया बैंक अकाउंट ऐड करना तो आपको बैंक अकाउंट डिटेल फील कर दे दी है जैसे बैंक अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड.

जब आप सारी जानकारी भर देंगे तो उसके बाद आपके बैंकों में पैसे भेज दिए जाएंगे जो भी आपका लोन अमाउंट हो जाए, और इसमें ज्यादा से ज्यादा एक-दो घंटे लगेंगे और आपके लोन के पैसे आपके बैंक खाते में भेज दिए जाएंगे.

Paytm Postpaid Loan

अब हम आपको paytm postpaid loan के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको upto Rs 60000 तक का लोन मिलता है, अगर आपने पेटीएम से पर्सनल लोन अप्लाई किया है और वह रिजेक्ट हो गया है तो आप paytm postpaid apply कर सकते हैं मेरी बात करें तो हम भी पेटीएम पोस्टपेड यूज करते हैं.

Paytm postpaid अप्लाई करने पर आपसे पैन कार्ड नंबर मांगा जाता है और उसी हिसाब से आपको क्रेडिट लिमिट दी जाती है, इन पैसों को आप कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे रिचार्ज करना, जोमैटो से खाना बनाना या फिर आप दुकानों पर जहां पीटीएम का क्यूआर कोड को वहां पर इस्तेमाल कर सकते हैं.

paytm postpaid apply!!

इसमें आपको Rs 1000 से लेकर Rs 60000 तक की लिमिट दी जाती है, मेरी क्रेडिट लिमिट Rs 1000 है अगर हम एक अंदाजा लगाएं तो आप जैसे ज्यादातर सबको Rs 1000 की क्रेडिट लिमिट आराम से मिल सकती है.

paytm postpaid

paytm postpaid का इस्तेमाल आप बहुत सारी जगह पर कर सकते हैं, और अगर बात करें इसके इंटरेस्ट रेट की तुम हम आपको बताना चाहेंगे की Rs 1000 कि मेरी पोस्टपेड लिमिट है और लोन रीपेमेंट Rs 1040 है, जिसका मतलब इसमें सिर्फ Rs 30-40 इंटरेस्ट देना होगा, और टाइम 1 महीने का मिलता है.


पेटीएम पर लोन लेने के लिए क्या करना पड़ेगा?

पेटीएम से लोन लेने के लिए उससे पहले आपको पेटीएम एप्लीकेशन में पेटीएम पर्सनल लोन पर क्लिक करना होगा. यह ऑप्शन आपको पेटीएम एप्लीकेशन दिख जाएगा. उसके बाद आपको पैन कार्ड नंबर, डेट ऑफ बर्थ, ई-मेल देना होगा. आपको बताना होगा कि आप सैलरीड पर्सन है जा फिर आप सेल्फ एंप्लॉयमेंट है. इसके बाद आपको आपकी क्रेडिट हिस्ट्री के हिसाब से आप को रोक दिया जाएगा.


क्या हम पेटीएम से लोन ले सकते हैं?

जी हां! पेटीएम एप्लीकेशन से आपको 2 तरीके के लोन मिलते हैं. पेटीएम पर्सनल लोन जिसमें आपको Rs 300000 तक का लोन मिलता है, दूसरा है पेटीएम पोस्टपेड जिसमें आपको Rs 60,000 तक की क्रेडिट लिमिट मिलती है.

1 thought on “Paytm Se Loan Kaise Le? पूरी जानकारी सिर्फ 2 मिनट में!”

Leave a Comment