Top 5 Instant Loan App! | जिनसे मिलेगा 2 मिनट में इंस्टेंट लोन!!

दोस्तों आप लोगों इंस्टेंट लोन की जरूरत है? इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे Top 5 Instant Loan App के बारे में जिनको हमने इस्तेमाल किया और कई बार लोन लिया जितनी बार हमने लोन लिया हर बार हमको लोन मिल भी गया तुझे सारे एप्लीकेशन बिल्कुल सही है और हम इनको काफी टाइम से चला रहे हैं जब हमें लोन की जरूरत पड़ती है तब हम ज्यादातर इन्हीं 5 Instant Loan Apps से लोन लेते हैं.

पैसे की जरूरत हम सबको कभी ना कभी पड़ती है और जब कभी ऐसा टाइम आता है जब आपके बैंक में पैसे ना हो और आप किसी से मांग भी नहीं सकते, या अगर आप मांगते हैं तो आपको भी पता है कि मिलेंगे नहीं तो ऐसे भी क्या करें, ऐसे में आप instant loan app से 2 मिनट में अर्जेंट लोन ले सकते हैं जिसमें आपको छोटे अमाउंट का loan मिल जाएगा बहुत ही आसानी से और इसको आप वापस कर सकते हैं जब आपके पास मैसेज आ जाए इंटरेस्ट की बात करें बहुत ही कम इंटरेस्ट लगता है.

लोन के पैसे आपको वापस करने के लिए 30 दिन का टाइम मिलता है आप चाहे तो इस टाइम पीरियड को बढ़ा दे सकते हैं टाइम पर वापस करने से आपका cibil score बढ़ जाता है जो आपके लिए फायदेमंद है जो नीचे हम आपको पांच ऐसे instant loan apps के बारे में बताएंगे जिनसे आप बिना किसी टेंशन के urgent loan ले सकते हैं और यह एप्लीकेशंस RBI approved NBFC है तो आपको सिक्योरिटी की टेंशन लेने की जरूरत नहीं है.

Top 5 Instant Loan Apps:

1- True Balance: अगर इंस्टेंट लोन एप्स की बात करें तो true balance instant loan app को सबसे आगे रखा जाता है क्योंकि यह लोन एप्लीकेशन बहुत पुरानी है और लोगों को इस पर ट्रस्ट है, गूगल प्ले स्टोर में अगर हम लोन एप्स सर्च करें तो ट्रू बैलेंस ऐसी लोन एप्लीकेशन जिसकी डाउनलोड सबसे ज्यादा है और लोगों का भी ट्रस्ट काफी ज्यादा है इस एप्लीकेशन पर. प्ले स्टोर में इस एप्लीकेशन को 5 crore से ज्यादा दो डाउनलोड कर चुके हैं.

ट्रू बैलेंस fastest loan app आपको Rs 1000 to Rs 50000 तक का लोन मिलता है जिसके लिए आपको पैन कार्ड आधार कार्ड देना होता है डॉक्यूमेंट के तौर पर, लोन बहुत ही जल्दी मिल जाता है, इस लोन एप्लीकेशन में इंतजार नहीं करना पड़ता, एप्लीकेशन डाउनलोड करें 5 मिनट लगता है kyc करने में और उसके बाद आपकी लोन एप्लीकेशन approve होगी तो आपको 1 मिनट के अंदर imps से पैसे भेजेंगे आपकी बैंक अकाउंट में.

true balance instant loan app

ऊपर दी गई इमेज में आप देख सकते हैं हमने true balance loan app से लोन लिया है और यह लोन अभी चल रहा है इसकी emi आप देख सकते हैं, और यह loan हमने 3 टी महीने के लिए लिया है और इसको जब repay कर देंगे तू मेरी लिमिट और बढ़ जाएगी.

2- Kreditbee:

kreditbee loan app की अगर बात करें तो true balance के बात यही लोन एप्लीकेशन है जो बिना किसी salary slip, bank statement आपको बहुत ही जल्दी instant loan provide करती है, kreditbee को लोग best instant loan app in india मानते हैं क्योंकि सबसे अच्छी बात यह है कि इस लोन एप्लीकेशन में इंटरेस्ट रेट बहुत बहुत कम है.


ट्रू बैलेंस की बात करें तो इसमें इंटरेस्ट रेट थोड़ा ज्यादा है लेकिन लोन मिल जाता है, पर kreditbee instant loan app की बात करें तो इसमें इंटरेस्ट रेट सच में बहुत कम है हम कई बार लोन ले चुके हैं इस लोकेशन से.

kreditbee ऐसी लोन एप्लीकेशन है जिससे आपको सिर्फ 5 मिनट में instant personal loan मिल जाता है बहुत ही कम documents पर. इसमें आपको आधार कार्ड पैन कार्ड वेरीफाई करना होता है और एक सेल्फी लेनी होती है बस इतना काम करने के बाद आपकी लोन एप्लीकेशन सबमिट हो जाएगी और जैसे ही एप्लीकेशन सबमिट होगी उसकी कुछ देर के बाद आपका लोन अमाउंट आपके बैंक खाते में भेज दिया जाएगा इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा ज्यादा.

kreditbee app

ऊपर दी गई इमेज में आप देख सकते हैं हमने kreditbee लोन ऐप से Rs 1300 का लोन लिया था जिसमें Rs 1137 बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए हैं और बाकी interest and processing fees क्या,etc hai.


मोटा मोटा यह कह सकते हैं की क्रेडिटबी se Rs 1300 का लोन लेने पर Rs 1137 बैंक में भेजे जाते हैं तो आपको देख सकते हैं की 2 महीने की लोन पर Rs 163 इंटरेस्ट लगा जोकि बाकी इंस्टेंट लोन एप जो प्ले स्टोर में हैं उनमें सबसे कम इंटरेस्ट रेट है.

kreditbee loan – apply now

3- Stashfin: आजकल stashfin instant loan app काफी ज्यादा चर्चा में है क्योंकि एप्लीकेशन का इंटरफेस और साथ ही साथ लोन प्रोवाइड करना और इंटरेस्ट रेट, क्रेडिट लिमिट, यह सारी चीजें काफी अच्छी है stashfin लोन एप की.

जहां अगर बात करें true balance और kreditbee लोन एप की तो इनमें लोन शुरू में कम अमाउंट का मिलता है जोकि बाद में बढ़ जाता है और ज्यादातर instant personal loan app में शुरू में लोन अमाउंट कम ही मिलता है लेकिन stashfin एप्लीकेशन जिसमें आपको काफी big amount loan मिल जाते हैं बहुत ही आसानी से, और सबसे अच्छी बात इसमें आपको ना तो salary slip देने की जरूरत है ना तो bank statement देने की जरूरत पड़ती है. और यही बात है जिससे stashfin popular loan apps मे शामिल हो गई है.

stashfin loan app की अगर बात करें तो इसकी डाउनलोड्स प्ले स्टोर पर 1 crore से भी ज्यादा है और 4.3 stars की रेटिंग है जिससे इतना समझ में आता है की stashfin काफी ज्यादा trusted लोन एप्लीकेशन, और आजकल तो Ranbir Kapoor इस लोन एप्लीकेशन का ऐड कर रहा है.

stashfin loan app

ऊपर दी गई इमेज में देख सकते हैं कि मेरा stashfin personal loan ऐप से Rs 10002 का लोन चल रहा है जिसमें हमें 3 महीने का टाइम मिला है और Rs 3334 हर महीने की emi है, Rs 7500 मेरे बैंक में credit हुआ था, और हमेशा लोन रीपेमेंट टाइम पास करते हैं.

4- Paytm Postpaid – शायद आप में से बहुत कम लोग को पता होगा कि आप paytm loan apply कर सकते हैं और सबको मिल भी जाएगा बहुत ही आसानी से क्योंकि हम paytm postpaid बहुत टाइम से चला रहे हैं यह फीचर paytm का मेरे बाद काम आता है.

आप लोग सोच रहे होंगे कि कहीं हम paytm personal loan की बात तो कहीं नहीं कर रहे पर ऐसा नहीं है हम यहां पर paytm postpaid की बात कर रहे हैं. paytm personal loan and paytm postpaid दोनों अलग-अलग चीज है.


paytm personal loan में आपको आपके बैंक अकाउंट में upto Rs 75000 तक का लोन मिलता है और मेरी बात करें तो हमें भी रिजेक्ट कर दिया था. यहां पे हम paytm के बहुत अच्छे फीचर की बात कर रहे हैं जिसका नाम पेटीएम पोस्टपेड है जिसमें आपको क्रेडिट लिमिट मिलती है और इसका इस्तेमाल आप किसी भी पेटीएम के बारकोड पर कर सकते हैं शुरू में आपको Rs 1000 की लिमिट मिलेगी जैसे हमें मिली है फिर इसको आप 1 महीने तक कहीं भी paytm qr code स्कैन करके पेमेंट कर सकते हैं 1 महीने के बाद वापस कर सकते हैं.

Also Read: payme india se loan kaise le


इंटरेस्ट की बात करें तो बहुत ही कम है हम paytm postpaid काफी महीनों से यूज कर रहे हैं और जब भी हमको बाहर कहीं दुकान पर कुछ सामान लेना होता है तो हम पेटीएम पोस्टपेड से ही करते हैं.
इसमें Rs 1000 यूज करने पर आपको Rs 1035 का repayment करना पड़ता है तो आप समझ सकते हैं की कितने काम की चीज है.

paytm postpaid

paytm postpaid – Apply Now

5- Stucred-

stucred लोन एप्लीकेशन की अगर बात करें तो यह भी काफी popular instant loan app जिसमें आपको Rs 500 to Rs 15000 का instant loan मिल जाता है बिना किसी सैलरी स्लिप पिया बैंक स्टेटमेंट सबमिट किया. यह लोन एप्लीकेशन स्पेशली स्टूडेंट्स के लिए बनी है इसीलिए इसका नाम stucred है.

stucred instant loan app से हमने कई बार लोन लिया है और हमें लोन बहुत ही आसानी से मिल जाता है, stucred एक student loan app है जिससे students जरूरत के टाइम पर अर्जेंट पैसे ले सकते हैं इस लोन एप्लीकेशन से और फिर उसको वापस कर सकते हैं जिसमें इंटरेस्ट काफी ज्यादा काम है.

अगर आप Rs 1000 का लोन लेंगे तो Rs 940 बैंक में credit होंगे और आपको 1 महीने का टाइम मिलेगा Rs 1000 वापस करने को. इस हिसाब से 1 महीने के लोन पर सिर्फ ₹60 इंटरेस्ट लेती है stucred जो कि काफी कम है.

stucred instant loan app कि अगर यूज की बात करें तो यूज बहुत ज्यादा नहीं है 10 lakhs+ यूजर्स इस लोन एप्लीकेशन की पर अगर इंटरेस्ट रेट लोन रीपेमेंट इन सब की बात करें तो बाकी लोन एप्लीकेशन जो प्ले स्टोर पर हैं उनसे बहुत ज्यादा अच्छी एप्लीकेशन है।

stucred instant loan app for students

Conclusion: लास्ट में हम आपसे यह बताना चाहेंगे की इस blog के अंदर यह जो हमने top 5 instant loan app आपको बताएं यह सारी लोन एप्लीकेशन हम चला चुके हैं और कई बार लोन लिया है इन सब से तो आप बिना किसी टेंशन के यह सारी लोन एप्लीकेशन ट्राई कर सकते हैं और कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको कौन सी instant loan app सबसे ज्यादा पसंद आई इस आर्टिकल को शेयर जरूर करिएगा अपने दोस्तों में.

Leave a Comment