Navi App Se Loan Kaise Le? Interest Rate? Eligibility? पूरी जानकारी सिर्फ 2 मिनट मे!

पर्सनल लोन लेना चाहते हैं वह भी अपने मोबाइल से? तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की Navi App Se Loan Kaise Le? इसमें हम आपको बताएंगे कि ₹1000 से लेकर 20 लख रुपए तक का लोन अब कैसे ले सकते हैं घर बैठे सिर्फ 2 मिनट के प्रक्रिया से. इसमें आपको कहीं जाना भी नहीं होगा और पूरा प्रोसेस ऑनलाइन एप्लीकेशन में करना होगा जैसे केवाईसी, आधार वेरीफिकेशन पैन कार्ड वेरीफिकेशन.

अगर हम Navi Loan App की बात करें तो यह बहुत ही अच्छी पर्सनल लोन एप्लीकेशन है जिसमें बहुत ही बड़े अमाउंट तक का लोन घर बैठे 2 से 5 मिनट के अंदर आपको मिल जाता है इस एप्लीकेशन के अब तक 30 लाख से भी ज्यादा हैप्पी कस्टमर है और 25000 करोड़ तक का लोन अमाउंट अब तक डिस्पैच हो चुका है. यह डाटा मेरा नहीं है यह आपको एप्लीकेशन पर फ्रंट पेज पर दिख जाएगा.

नवी लोन एप्लीकेशन काफी पुरानी पर्सनल लोन एप्लीकेशन है जिस पर बहुत ज्यादा डाउनलोड्स है और सबसे अच्छी बात यह है की पूरा प्रोसेस ऑनलाइन है आपको कहीं जाना भी नहीं होगा और लोन का पैसा आपके बैंक खाते में 2 मिनट के अंदर भेज दिया जाता है.

Navi App Kya Hai?

तो बहुत से लोगों को यह पता भी नहीं होगा की Navi App क्या है? तो हम आपको बताना चाहेंगे Navi एक पर्सनल लोन एप्लीकेशन है जिसमें आप ऑनलाइन लोन अप्लाई करके अपनी जरूरत के टाइम पर पैसे उधार ले सकते हैं यहां पर आपको दो तरीके के लोन मिलते हैं पहले है पर्सनल लोन जिसमें आपको 20 लख रुपए तक का पर्सनल लोन मिलता है, और दूसरा है होम लोन जिसमें आपको 5 करोड़ तक का लोन लेने की सुविधा मिलती है.

आपको बताना चाहेंगे की नवी ऐप पर अब आप म्युचुअल फंड और डिजिटल कोड भी खरीद सकते हैं और जब मन चाहे इसको आप आप sell भी कर सकते हैं जब आपका मन चाहे 1 मिनट के अंदर आपका काम हो जाएगा.

आपको बताना चाहेंगे की navi app आरबीआई अप्रूव्ड एनबीएफसी एप्लीकेशन है जो सारे रूल्स एंड रेगुलेशंस को फॉलो करती है.

navi loan application

Navi Loan Eligibility Criteria!

Navi लोन एप्लीकेशन से अगर आप लोन लेना चाहते हैं सबसे पहले आपको बताना चाहेंगे यह एक इंडियन लोन एप्लीकेशन है, तो लोन लेने के लिए आपको इंडियन होना जरूरी है साथ ही साथ आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना जरूरी है, बाकी अगर आपको बड़े लोन अमाउंट की जरूरत है तो आपसे बैंक स्टेटमेंट और सैलरी स्लिप भी मांगी जाती है.

Navi लोन अगर आप लेना चाहते हैं तो आपका Salaried/Self Employed होना जरूरी है लेकिन अगर आप स्टूडेंट हैं तब भी आप लोन अप्लाई कर सकते हैं क्योंकि लोन लोन आपके क्रेडिट स्कोर के ऊपर दिया जाता है तो अगर आप स्टूडेंट है और आपका सिबिल स्कोर सही है तभी आपको navi personal loan app से लोन लोन दिया जा सकता है.

Navi App Features!

Navi एप्लीकेशन पहले सिर्फ एक लोन एप्लीकेशन थी लेकिन अब Navi App ( UPI / Investments & Loans ) के नाम से जानी जाती है! नए-नए अपडेट्स के बाद Navi एप्लीकेशन में बहुत सारे फीचर्स ऐड कर दिए गए हैं जैसे की UPI! अब आप Navi एप्लीकेशन से यूपीआई की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं इसमें आप मनी ट्रांसफर और रिसीविंग भी कर सकते हैं.

Navi App में इन्वेस्टमेंट की सुविधा भी दी गई है जिसमें आप म्युचुअल फंड और गोल्ड को खरीद और sell भी कर सकते हैं, इस चीज का प्रोसेस बहुत ही आसान है जिसको कोई भी आराम से इस्तेमाल कर सकता है.

और अगर एक नए फीचर की बात करें तो Navi एप्लीकेशन में आप हेल्थ इंश्योरेंस भी खरीद सकते हैं. अन्य सुविधा की बात करें तो आप मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, पोस्टपेड बिल, फास्टैग रिचार्ज, वॉटर टैक्स, इलेक्ट्रिसिटी बिल, ब्रॉडबैंड बिल, लैंडलाइन बिल, सिलेंडर का खरीदना, केबल टीवी का रिचार्ज, क्रेडिट कार्ड का पेमेंट, लोन का रीपेमेंट, का इंश्योरेंस का प्रीमियम भी पे कर सकते हैं.

Navi App Se Loan Kaise Le?

इसके बाद आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है ताकि आपको बिना किसी दिक्कत के लोगों का अप्रूवल मिल जाए.

navi loan app

Step 1- सबसे पहले आपको Navi Personal Loan App को ओपन करना है, अब आपको अपना मोबाइल नंबर enter करना है जिससे आप आप साइन अप करेंगे, कोशिश करिए की यहां पर आप वही नंबर दे जिससे आपका बैंक अकाउंट और आधार कार्ड लिंक हो अगर आपके पास वह नंबर नहीं है तो आप कोई और नंबर भी दे सकते हैं, तो जो भी नंबर आप देंगे उसे पर एक ओटीपी आएगी वह ओटीपी आपको सबमिट कर देनी है.

Step 2- मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के बाद आपसे परमीशंस को allow करने के लिए बोला जाएगा जिसमें लोकेशन, डिवाइस, एसएमएस, कांटेक्ट जैसी परमीशंस को एक्सेप्ट करने के लिए बोला जाएगा आपके बिना किसी टेंशन के परमिशन को allow कर देना है क्योंकि navi एक आरबीआई अप्रूव्ड एनबीएफसी एप्लीकेशन है तो टेंशन लेने की कोई बात नहीं.

Step 3- अब आपको अपनी केवाईसी वेरीफिकेशन करनी होगी जिसमें आपको आपका फुल नेम जो आपके आधार कार्ड पैन कार्ड पर वह उसको सबमिट करना है, उसके बाद डेट ऑफ बर्थ, आपका अपॉइंटमेंट स्टेटस, आपका एड्रेस, आपकी मंथली इनकम मांगी जाएगी.

Step 4- बेसिक डिटेल फील करने के बाद आपको आपका आधार कार्ड वेरीफाई करना होगा जिसमें आपको आधार कार्ड नंबर इंटर करना है, फिर आपका आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसको इंटर करेंगे तो आपका आधार कार्ड वेरीफाई हो जाएगा.

Step 6- अब आखरी में बारी आती है पैन कार्ड डीटेल्स की, पैन कार्ड बहुत इंपॉर्टेंट चीज है इससे आपकी क्रेडिट हिस्ट्री पता चलती है और उसी के हिसाब से आपको लोन दिया जाता है तो पैन कार्ड की डिटेल बिल्कुल सही से डालिएगा, और उसके बाद आपको एक सेल्फी लेनी है जिसमें आपको ना तो चश्मा पहनना और ना ही कैप. बिल्कुल सिंपल सी सेल्फी लेनी है जो विजिबल हो.

जैसे ही आप आप यह सारी डिटेल सबमिट कर देंगे उसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट लिंक करना होगा, बैंक अकाउंट लिंक करते टाइम इस चीज का ध्यान दें की यहां पर आपको अपना वही बैंक अकाउंट ऐड करना है जो आपका खुद का हो और बैंक अकाउंट नंबर आईएफएससी कोड जैसी महत्वपूर्ण डिटेल बहुत ध्यान से टाइप करेगा क्योंकि इसी बैंक अकाउंट में आपके लोन के पैसे भेजे जाएंगे.

जैसे ही आप सारी डिटेल फील कर देंगे उसके बाद एलिजिबिलिटी चेक होगी और आपके सिबिल स्कोर के बेसिस पर आपको लोन अमाउंट दिया जाएगा जिसको आप काम ज्यादा भी कर सकते हैं.

navi cash loan

जैसे कि आप ऊपर दी गई इमेज में देख सकते हैं कि हमें यहां पर ₹10000 से लेकर ₹55000 तक का लोन दिया गया है, लोन अमाउंट को हम अपनी जरूरत के हिसाब से काम या ज्यादा भी कर सकते हैं. यहां पर अच्छी बात यह है कि 0% प्रोसेसिंग फीस और 0 foreclosure चार्ज है. बाकी यहां पर हमको 31 महीने का टेन्योर भी मिलता है और 3.14 का मंथली इंटरेस्ट रेट चार्ज किया जाएगा.

Also Read:

Fatakpay Se Loan Kaise Le?

Branch App Se Loan Kaise Le

Navi App Details-

Released Date: 30 April 2020

Users: 5 Crore+

Play Store Rating: 4.3

App Niche: Personal Loans, Home Loans, UPI, Investments.

Navi App Review-

अगर हम आपको Navi Application का ऑनेस्ट रिव्यू दे तो इंडिया में टॉप फाइव लोन एप्लीकेशंस में इसको हम मानते हैं क्योंकि इसकी डाउनलोड, लोन अमाउंट, फीस एंड चार्जेस को देखा जाए तो यह बहुत ही जेनुइन और अच्छी एप्लीकेशन है तो मेरी नजर में पर्सनल लोन लेने के लिए navi एक बहुत ही अच्छी लोन एप्लीकेशन है.

Navi Customer Care Number

8147544555

Navi Customer Care Email ID

अगर आप Navi एप्लीकेशन से ईमेल के माध्यम से कांटेक्ट करना चाहते हैं तो आप [email protected] पर कांटेक्ट कर सकते हैं.

Navi RBI Approved Or Not?

Navi एप्लीकेशन आरबीआई अप्रूव्ड एनबीएफसी एप्लीकेशन है तो आपको टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है, इनकी वेबसाइट और प्ले स्टोर एप्लीकेशन की डिटेल्स में मेंशन है कि Navi is RBI Approved NBFC.

Navi App Kaisa Hai?

Navi एक बहुत ही अच्छी पर्सनल लोन एप्लीकेशन है, जिसमें आपको काम इंटरेस्ट रेट और बड़े लोन अमाउंट की सुविधा मिलती है, जैसे हम अपनी बात करें तो हमें यहां पर पहली बार में 55000 तक का लोन ऑफर किया गया था.

Navi Good Or Bad?

Navi is a very good loan application. you can check it’s reviews too, genuinely its a very amazing application.

Navi Hidden Charges?

Navi एप्लीकेशन के से अगर आप लोन लेते हैं तो जो भी चार्ज होंगे वह आपके सामने दिख जाएंगे इसके अलावा इसमें कोई भी हिडन चार्ज नहीं लगते हैं यह एप्लीकेशन बिल्कुल जेनुइन है.

Leave a Comment