अर्जेंट लोन लेना चाहते हैं ? तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे Fatakpay Se Loan Kaise Le , जिसमें आपको ₹1000 से लेकर 2 लाख तक की क्रेडिट लिमिट मिलती है वह भी बहुत कम इंटरेस्ट रेट पर .
अगर हम अपनी बात करें तो हमने भी fatak pay एप्लीकेशन को इंस्टॉल किया और पूरी डिटेल भरने के बाद जब केवाईसी कंप्लीट करें तो मेरी क्रेडिट लिमिट ₹4000 हुई है आगे चलकर यह लिमिट बढ़ती भी रहती है .
क्रेडिट लिमिट लोगों की अलग-अलग होती है क्योंकि जैसी क्रेडिट हिस्ट्री होती है वैसे ही क्रेडिट लिमिट फाटक पे से आपको मिलेगी .
इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि fatak pay से क्रेडिट लिमिट कैसे मिलती है और इसकी पूरी जानकारी देंगे जैसे इसमें इंटरेस्ट रेट कितना लगता है कौन-कौन लोग अप्लाई कर सकते हैं क्या स्टूडेंट्स को मिलता है, लोगों को कितने की क्रेडिट लिमिट मिलती है सब कुछ बताएंगे.
Fatakpay Kya Hai?
Fatakpay एक बहुत अच्छी पे लेटर एप्लीकेशन है जिसमें आपको सिर्फ आधार कार्ड , पैन कार्ड , और सेल्फी बस इतनी सी KYC करके क्रेडिट लिमिट मिलती है जिसमें आपको ₹1000 से लेकर ₹200000 तक की क्रेडिट लिमिट मिलती है .
आपको बताना चाहेंगे की fatakpay आरबीआई अप्रूव्ड एनबीएफसी एप्लीकेशन है जो सारे रूल्स एंड रेगुलेशंस को फॉलो करती है
FatakPay Eligibility Criteria-
अब सबसे इंपॉर्टेंट बात ही आती है की कौन-कौन लोग फाटक पर से क्रेडिट लिमिट पा सकते हैं, जैसे हर लोन एप्लीकेशन में एक एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया होता है की कौन-कौन अप्लाई कर सकते हैं वैसे ही फाटक पे में एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया बहुत ही आसान है इस एप्लीकेशन से Salaried , Self Employed और साथ ही साथ Students भी क्रेडिट लिमिट पा सकते हैं .
हां यह बात अलग है की स्टूडेंट को क्रेडिट लिमिट थोड़ी कम मिलती है बाकी सैलरी और सेल्फ एंप्लॉयड की क्रेडिट लिमिट काफी ज्यादा है .
एक बात का ध्यान रखना होगा कि क्रेडिट लिमिट पानी के लिए आपको 21 साल से ज्यादा का होना चाहिए और हिंदुस्तानी होना चाहिए .
Fatakpay Types Of Loan-
Fatakpay से दो तरीके के लोन मिलते हैं !
1- Salaried Short-Term Loan: इस कैटेगरी में शॉर्ट टर्म के लोन मिलते हैं यह सैलरी वालों को , सेल्फ एंप्लॉयड वालों को और स्टूडेंट को भी मिलता है इसमें क्रेडिट लिमिट कम होती है, क्रेडिट लिमिट ₹1000 से लेकर ₹25000 तक की होती है. क्रेडिट लिमिट शुरू में कम मिलती है लेकिन धीरे-धीरे जैसे एप्लीकेशन आप इस्तेमाल करते रहते हैं वैसे-वैसे आपकी क्रेडिट लिमिट बढ़ती रहती है .
अगर हम अपनी क्रेडिट लिमिट की बात करें तो वह 4000 है और हमें यह भी पता है की दो-तीन बार रीपेमेंट करने पर मेरी क्रेडिट लिमिट बढ़ जाएगी .
2- Personal Loan: दूसरी कैटिगरी पर्सनल लोन की है , fatakpay से आपको पर्सनल लोन लेने की भी सुविधा मिलती है जिसमें आप ₹25000 से लेकर ₹200000 तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं जो की बहुत आसानी से सैलरी वालों को मिलता है , इसमें आपकी 6 महीने से लेकर 24 महीना तक की EMI बनवा सकते हैं .
Fatakpay Se Loan Kaise Le?
इसके बाद सबसे पहले आपको नीचे दिए गए सारे स्टेप्स को फॉलो करना होगा :
1- सबसे पहले आपको लैंग्वेज सेलेक्ट करनी है की एप्लीकेशन चलाने के लिए आप कौन सी लैंग्वेज इस्तेमाल करना चाहते हैं .
2- इसके बाद आपको अपने मोबाइल की कुछ परमीशंस को अलाव करना होगा जैसे फोन, मैसेज, लोकेशन, वगैरा उसको आपको रेड एंड एक्सेप्ट कर लेना है और आलो पर क्लिक कर देना है .
3- अब आपको अपना एक मोबाइल नंबर इंटर करना है जिसको ओटीपी के माध्यम से वेरीफाई करना होगा इसमें कोई भी नंबर दे सकते हैं जो आपके पास हो बाकी अगर आपका आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर है तो उसको भी दे सकते हैं , अपन नगर नहीं है तो कोई बात नहीं .
4- इसके बाद आपको आपका फर्स्ट नेम लास्ट नेम इंटर करना होगा बिल्कुल वही जो आपके पैन कार्ड पर हो , उसके बाद नीचे रेफर कोड डालने के लिए बोला जाएगा इसमें आप यह रेफर कोड ( B750GE ) एंटर कर सकते हैं जिससे आपको ₹1000 तक का कैशबैक मिलेगा .
5- अब आपको अपॉइंटमेंट टाइप बतानी होगी कि आप सैलरी है , सेल्फ एंप्लॉयड है स्टूडेंट है . फिर उसके बाद डेट ऑफ बर्थ इंटर करनी है और साथ ही साथ पैन कार्ड नंबर भी .
6- इसके बाद आपको आधार वेरीफाई करना होगा जिसमें आपको अपना आधार कार्ड नंबर भरना होगा और फिर आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगी वह ओटीपी भरने के बाद आपका आधार कार्ड वेरीफाई हो जाएगा . इसके बाद आपको एक सेल्फी खींचनी है और सबमिट कर देनी है .
7- बस इसके बाद आपकी क्रेडिट लिमिट आपको दिख जाएगी जैसे आप मेरी क्रेडिट लिमिट देख सकते हैं ₹10000 अभी है . क्रेडिट लिमिट लेने के लिए आपको अपना बैंक अकाउंट ऐड करना होगा और लोन के पैसे इसी बैंक खाते में जाएंगे .
Also Read:
airtel thanks se loan kaise le
Fatakpay Details-
Released Date: 10 April 2022
Users: 5 Lakh+
Play Store Rating: 4.3
App Niche: Pay Later & Personal Loans.
Watch video for better understandings:-
Fatakpay Fees & Charges-
Fatakpay मैं अगर फीस की बात करें तो यहां पर दो तरीके की फीस लगती है सबसे पहले फीस कन्वीनियंस फीस है और दूसरी फीस बैंक ट्रांसफर फीस है अब आपको बताना चाहेंगे कि फाटक पे में मिनिमम कन्वीनियंस फीस ₹500 है जब भी आप कुछ भी पैसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करेंगे तो ₹500 कन्वीनियंस भी लगेगी और जीएसटी भी लगेगा .
जैसे अगर हम अपनी बात करें तो मेरी fatak pay में क्रेडिट लिमिट ₹4000 थी , जब इसको हमने अपने बैंक खाते में ट्रांसफर किया तो Rs 3428 मेरे बैंक अकाउंट में भेजे गए , इसमें हमें 30 दिन का टाइम मिला और अगर फीस की बात करें तो ₹500 कन्वीनियंस भी लगी और 72 रुपए gst लगा , कुल मिलाकर ₹4000 बैंक खाते में ट्रांसफर करने पर Rs 3428 मेरे बैंक अकाउंट में भेजे गए जिसमें 30 दिन का टाइम मिला और वापस हमें ₹4000 करने हैं .
वहीं अगर बात करें बैंक ट्रांसफर फीस की तो fatak pay में चाहे IMPS से withdraw करें या फिर NEFT से withdraw करें , इसमें कोई भी फीस नहीं लगती है फीस बिलकुल जीरो है .
Fatak Pay Review: तो अगर हम आपको fatak pay का रिव्यू दे तो हम आपको यह बताना चाहेंगे इसी एप्लीकेशन काफी अच्छी एप्लीकेशन है क्योंकि इसमें बहुत ही आसानी से 5 मिनट में क्रेडिट लिमिट मिल जाती है , जैसे अगर हम अपनी बात करें तो अन्य पे लेटर एप्लीकेशन में मेरी क्रेडिट लिमिट शुरू में ₹1000 मिलती थी , लेकिन fatak pay में मेरी क्रेडिट लिमिट शुरू में Rs 4000 मिली हमें , बाकी एप्लीकेशन को हमने चलाया है यह एप्लीकेशन सही है और इसकी रेटिंग भी अच्छी है .